Sunday 28 March 2021

ग्रामीण क्षेत्र के पथदीपों की बिजली आपूर्ति खंडित

रावणवाड़ी (गोंदिया)

गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले दर्जनों गांवों की पथदीप का बिल बकाया होने की वजह से महाराष्ट्र महावितरण कंपनी ने गत एक सप्ताह पूर्व बिजली काट दी है। जिस वजह से गांवों में अंधेरे का साम्राज्य कायम हो गया है। नागरिकों को रात के समय आवागमन करने में अब टॉर्च लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। 

गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले रावणवाड़ी, मुरपार, रजेगांव आदि ग्राम पंचायतों में गांवों में लगे पथदीपों का विद्युत बिल नहीं अदा करने की वजह से विद्युत विभाग ने स्ट्रीट लाइट खंडित कर दी है। पथदीप बंद होने की वजह से इन दिनों गांवों की गलियों में अंधेरा छाया हुआ रहता है। रात के समय यदि किसी व्यक्ति को गांव की गलियों से आवागमन करना होता है तो उनके द्वारा टार्च व लालटेन का उपयोग किया जाने लगा है। टार्च एवं लालटेन इस आधुनिक युग में ग्रामवासी कर रहे हैं। यह इन दिनों गोंदिया तहसील के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। तहसील के अनेकों ग्राम पंचायतों पर विद्युत बिल बकाया होने की वजह से विभाग द्वारा यह बिजली आपूर्ति खंडित की गई है। ग्राम पंचायत व जिला परिषद का ग्राम विकास विभाग समय रहते विद्युत बिल की राशि विभाग को जमा कर देता तो यह स्थिति ग्रामीण अंचलों में निर्माण नहीं होती। बता दें कि जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्य का कार्यकाल समाप्त हुए तकरीबन ६ माह का समय बीत गया है। जिस वजह से इस समस्या से जिला परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों को अब अवगत करानेवाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। यदि समय रहते जिप व पंचायत समिति चुनाव हो जाते तो, गांव के पथदीप की विद्युत आपूर्ति सेवा खंडित नहीं होती। कोरोना की वजह से जिप, पंस चुनाव का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी चुनाव नहीं होने की वजह से जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के आलाधिकारी की लचर कार्यप्रणाली की वजह से पथदीपों की बिजली की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए यह विभाग ने विद्युत आपूर्ति सेवा खंडित कर दी है। ऐसी चर्चा इन दिनों गोंदिया तहसील के गांवों में चल रही है। दर्जनों गांव अंधेरे के साये में होने की वजह से अब गांव में टार्च व लालटेन का उपयोग बढऩे लगा है।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...