Saturday 10 September 2016

तेडवा रेती घाट पर तस्कर की दबगीर


एक देशी कट्टेसहित ४ तलवारे बरामद
     
 गाेदिया- रेती घाट टेडवा से दबगीर व ग्राम के नागरिको को धमकाकर गत कुछ माह से रेती की तस्करी  के विरुद्ध ग्राम टेडवा के नागरिकाे की शिकायत पर रावणवाडी पुलिस ने शुक्रवार की मध्यरात्री पश्चात मामला दर्ज किया।  रेती तस्कर गनी खान को पुलिसने हथियारो के साथ अपनी गिरप्त मे लिया।
जिला खनिकमं  विभाग से मिलीभगत के चलते तथा नागरिकाे को धमकाकर गनी खान व उसके साथी विगत कुछ माह से टेडवा रेती घाट से दिनरात अवैध उत्खनन कर लाखाे रुपयों के सरकारी राजस्व को चुना लगा रहा था।  ९ सितम्बर की रात को टेडवा गाँव के नागरिक ने बताया कि, रात्री समय आप रेती घाट से रेत भर कर चौपहीया वाहन गाँव से आवगमन करने की वजह से नागरिकों के स्वास्थ पर विपरीत परिणाम हो रहा है।  इसपर गनी खान व उसके साथियोंने तलवार व अन्य हथियार दिखाकर नागरिकों को धमकाना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति के गर्दनपर तलवार लगा दी आैर कहा की रेती घाट के बारे मैं कुछ नहीं कहना। ग्राम के नागरिको ने इस घटना की शिकायत रावणवाडी पुलिस थाने मे की। गनी खान को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गाँव के एक नागरिक ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि, रेती घाट निलाम नहीं हाेने पर भी रेती तस्कर अपनी दबगीर कर रेती की तस्करी करते थे । इस संदर्भ में कई बार शिकायत करने के बावजूद  संबंधित विभाग  को कारवाई करने प र परहेज है। इस कारण तस्करो का हौसला बढकर टेडवा रेती घाट से रेती तस्करी नियमित हो रही थी तथा लोग रेती तस्कर की दबगीर से भयभीत रहते थे। आखिरकार ग्राम के नागरिकोने अपनी  एकजुटता का परिचय देते हुए इस दबगीर के विरुद्ध आवाज  बुलंद की।  अब देखना यह है कि, पुलिस व प्रशासन इस घटना को राेकने हेतू क्या कडे कदम उठाथा है। रावणवाडी थाना अधिकारी संजीव गावडे के मार्गदर्शन मे आगे की जांच शुरू है।  सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार पुलिसने गनी खानसे बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए।                    

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...