Thursday 9 January 2020

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में फिर नक्सली उत्पात

राजनांदगांव,8 जनवरीः- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बार फिर नक्सली उत्पात शुरू हो गया है | यहां के मानपुर इलाके के औंधी थाना क्षेत्र में हार्डकोर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने सरखेड़ा और गौतमपुर पेदोड़ी के बीच सड़क निर्माण में लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया | इस घटना में दो हाइवा पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गई | जानकारी के मुताबिक हाईवा समेत अन्य वाहन लैंड मार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है।
राजनांदगांव में लंबे समय से शांति छाई हुई थी | मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सरहद पर स्थित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों पर अच्छा-खासा दबाव बनाया हुआ था | बताया जाता है कि लगातार पेट्रोलिंग और मैदानी कार्रवाई के चलते नक्सलियों के कई दलम भूमिगत हो गए थे | लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने इस इलाके में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है | फ़िलहाल पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने जंगलों में डेरा डाला हुआ है |

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...