Thursday 14 May 2020

तेंदूपत्ता मजदूर महिला पर सुअर का हमला

गोरेगांव ::गोरेगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पिंडकेपार जंगल परिसर में तेंदूपत्ता संकलन करने गई महिला मजदूर पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना 14 मई को सुबह के दौरान पिंडकेपार जंगल क्षेत्र में घटित हुई है। घटना में पिंडकेपा निवासी शांता जयराम सोनवाने (32) घायल हो गई।
बता दे कि जिले में तेंदूपत्ता संकलन का कार्य गत दो दिन पूर्व ही शुरू हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की महिला-पुरुष तेंदूपत्ता संकलन करने के लिए जंगल क्षेत्र में जा रहे है। ऐसे में उन्हें वन्यजीवों से खतरा निर्माण हो जाता है। शांता सोनवाने यह महिला तेंदूपत्ता संकलन कर गांव की ओर लौट रही थी कि इसी दौरान पिंडकेपार जंगल क्षेत्र मेें जंगली सुअर में हमला कर महिला को घायल कर दिया। घटना की जानकारी आरएफओ प्रविण साठवणे, आरओ वैशाली भलावी, वन्य रक्षक विजय कटरे को मिलते ही आरएफओ प्रविण साठवणे के मार्गदर्शन में वनरक्षक विजय कटरे घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल महिला को उपचार हेतु एम्बुलेंस से ग्रामीण चिकित्सालय गोरेगांव में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...