Monday, 19 August 2019

नक्सलग्रस्त अतिसवेंदनशील मिसपीरी/धमदीटोला ग्राम पहुँचे पालकमंत्री, 2011 में नक्सलियों ने ग्राम पंचायत सहित सभी दस्तावेजो को जला डाला था।

8 साल बाद मिसपीरी ग्राम के लोगो को उनकी पहचान मिली- पालकमंत्री डॉ.परिणय फुके

देवरी (चिचगड) दि 19 ऑगस्ट :-आजादी के बाद से अब तक ये पहला अवसर है कि कोई मंत्री, पालकमंत्री देवरी तहसील के इस अतिसवेंदनशील नक्सलग्रस्त भाग मिसपीरी/धमडीटोला क्षेत्र में पहुँचा होगा। यहाँ वर्ष 2011 में नक्सलियों द्वारा मिसपीरी ग्राम पंचायत को जला दिया था जिसमें 5 गाँव का रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया था। तब से पिछले 8 साल से यहां के ग्रामीण अपनी पहचान पाने, शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने आदि से वंचित थे। जिन्हें न्याय दिलाने का कार्य महाराष्ट्र शासन, पालकमंत्री फुके व विधायक पुराम ने किया है।

पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके को इस गाँव मे जाने के लिए अनेको लोगो ने मना किया। पर पालकमंत्री ने निर्भीक और निडर होकर इस क्षेत्र में आने की सहमति दर्शायी। गौर हों कि इस क्षेत्र के लोगो को न्याय दीलांने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष तौर पर यहा भेजा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके गोंदिया आगमन के पूर्व ही इस गाँव के साथ न्याय होना चाहिए। और 3 अगस्त मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व 2 अगस्त को इस ग्राम पंचायत के साथ न्याय हो गया। 

आज 19 अगस्त को आदेश की प्राप्ति होते ही, 8 साल बाद ग्रामीणों को जन्म मृत्यु अभिलेख नोंदणी, जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

पालकमंत्री ने कहा, वे आदिवासीयो के साथ न्याय करेंगे। उनके खेती उत्पादन के अलावा उन्हें विकास की धारा में लाने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा भंडारा जिले में केंद्र सरकार के भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के माध्यम से इथेनॉल निर्मिति का बड़ा प्रकल्प प्रारंभ करने जा रहे। ये इथेनॉल धान की तनस से निर्मित होगा। तनस का प्रति क्विंटल 7 हजार भाव मिलेगा और करीब 15 हजार युवाओ को रोजगार मिलेगा। देवरी में स्टील फैक्टरी प्रारंभ हो चुकी है जहाँ इसी क्षेत्र के आदिवासी युवाओ को रोजगार प्राप्त हो रहा है। 

इस दौरान क्षेत्र के विधायक संजय पुराम, जिप अध्यक्ष सीमा मड़ावी, जिप उपाध्यक्ष अल्ताफ हामिद, सीईओ राजा दयानिधि, जिला भाजपा संगठन मंत्री बालाभाऊ अंजनकर, मिसपीरी सरपंच दुर्गसिंग कुंभरे, उपसरपंच जीवनलाल सलामे,  जीप सभापति लता दोनोड़े, जिप सदस्य माधुरिताई कुंभरे, देवरी पंस सभापति सुनंदाताई बहेकार, उपसभापति गणेशभाऊ, जिप सदस्य उषा ताई सहारे, सुंदर लाल सिंदराम, गिरधारी करसाल, रविन्द्र पराते, मोतीराम सयाम, गोपाल ओमेटि, बपेरियाजी, भगदानी टेकाम, सुखराम जी, समेत अनेको नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...