Monday, 19 August 2019

आदिवासी दुर्गम भागों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु बाइक एम्बुलेंस प्रारंभ करेंगे- पालकमंत्री डॉ. फुके


देवरी,19 ऑगस्ट :-   नक्सल प्रभावित देवरी तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र ग्राम ककोडी में 2 करोड़ 29 लाख रुपयों की लागत से निर्मित सुसज्ज भव्य प्राथमिक आरोग्य केंद्र का लोकार्पण पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के हस्ते आज किया गया। पालकमंत्री ने कहा, इतने दुर्गम क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज अस्पताल का निर्माण सम्भव होना, ये विधायक संजय पुराम का अथक प्रयास है। मैं उनका हृदय से आभार मानता हूँ। इस आरोग्य केंद्र में ओपीडी, शस्त्रक्रिया, प्रसूति, कुटुबं कल्याण, ओषधी, लैब, 24 घंटे प्रसूती सुविधा सहित कैंसर जैसी जटिल बीमारी की जांच भी इस दुर्गम भाग के ग्रामीणों को प्राप्त हुई है, जो इस क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगी। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। अब अनेक गावो के लोगो को देवरी और गोंदिया नही जाना पड़ेगा।पालकमंत्री ने कहा, दुर्गम, अतिसवेंदन शील आदिवासी क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु जल्द ही प्राथमिक उपचार के लिए बाइक एम्बुलेन्स सेवा प्रदान की जाएगी। पालकमंत्री ने कहा मैं सवास्थ्य के साथ साथ रोजगार, विकास पर अनेक कार्य कर विकसित क्षेत्र बनाने हेतु कृतसंकल्पित हूँ।

इस दौरान क्षेत्र के विधायक संजय पुराम, जिप अध्यक्ष सीमा मड़ावी, जिप उपाध्यक्ष अल्ताफ हामिद,सीईओ राजा दयानिधि,ककोडी सरपंच रियाज खान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्याम निमगड़े, जीप सभापति लता दोनोड़े, जिप सदस्य माधुरिताई कुंभरे, देवरी पंस सभापति सुनंदाताई बहेकार, उपसभापति गणेशभाऊ, जिप सदस्य उषा ताई सहारे, तालुका वैधकीय अधिकारी ललित कुकडे, आरोग्य केंद्र वैद्यकीय अधिकारी सुनील यरने, महेंद्र मोहबंसी आदि समेत अनेको नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...