Saturday, 3 August 2019

बोरतलाव सीमापर सात नक्षली ढेर




गोंदिया,दि.03ः- महाराष्ट्र एंव छत्तीसगड राज्य की सीमा से सटे हुये राजनांदगांव जिले के थाना बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यहां से सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है. पुलिस को 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी. नक्सलियों के शव के अलावा पुलिस ने AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है.इस दौरान मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए हैं लेकिन तीनों की हालत खतरे से बाहर है.महाराष्ट्र की सीमा पर बागनदी थाना क्षेेत्र का यह मामला है, जानकारी मिलने तक अभी भी मुठभेड़ जारी है।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...