हाल ही में प्रिया ने इंडिया टीवी के साख खास बातचीत में इस बात का खुद खुलासा किया है। उनसे जब पूछा गया कि क्या इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें बाकी कोई प्रस्ताव भी मिले? तो इस पर प्रिया ने कहा, उन्हें बाकी दूसरी भाषाओं की फिल्मों के भी ऑफर मिल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के जाने माने औक फिल्म 'पिंक' डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने उन्हें अपनी फिल्म के ऑफर दिया था।
प्रिया ने आगे कहा, फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'उरु अदार लव' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके बाद ही वह किसी और ऑफर पर ध्यान देंगी। गौरतलब है कि फिल्मकार उमर लूलू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने वाली है। प्रिया ने अपने इस इंडरव्यू में बताया कि उनकी इस फिल्म को हिन्दी में भी रिलीज करेंगे।
No comments:
Post a Comment