Saturday, 20 April 2019

जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका : प्रवक्ता सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल सहित पदाधिकारी कांग्रेस में




रायपुर,20 अप्रैल। चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जोगी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत दे और संजीव अग्रवाल समेत सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमल ने पार्टी छोड़ दी है। आज ये सभी  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। सुब्रत डे का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो जोगी कांग्रेस के फाउंडर मेंबर में से एक थे और लंबे समय से मीडिया विभाग संभाल रहे थे। वहीं संजीव अग्रवाल को अजीत जोगी का बेहद करीबी माना जाता है। मीडिया विभाग के एक और प्रवक्ता नितिन भंसाली पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। इस दौरान सुब्रत डे ने कहा कि यह मेरी “घर वापसी” है, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का आभारी हूँ जिन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुये पुनः घर वापसी की अनुमति दी है | छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता के लिये बेहद आवश्यक है कि विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी भाजपा शासन का अंत सुनिश्चित हो | भाजपा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना मुख्य उद्देश्य’, इसके लिये तन, मन से कांग्रेस का काम करूँगा |  सुब्रत डे ने कांग्रेस प्रवेश के लिए उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है |इस दौरान प्रमुख रूप से आमितेश भारद्वाज, सुनील भूवाल उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...