बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप मे सामने आये सांसद बोधसिंह भगत बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से फिर अपनी किस्मत आजमा रहे है।मध्यप्रदेश के पुर्व मंत्री एव बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन इन्होने भगत का प्रखर विरोध करते हुये ढालसिंह बिसेन को टिकट दिलवाकर चुनकर लाने का आश्वासन पार्टी हायकमान को दिया।वही सासंद बोधसिंह भगत ने भी इस अन्याय के खिलाप जनता के साथ लढाई लढकर गौरीशकंर बिसेन के मंत्रीकाल मे किये काले कारनामे एंव नकली बिज खरीदी के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने की कसम खाकर नया इतिहास रचने का संकल्प लिया है।
बुधवार को बैहर,बालाघाट क्षेत्र का सघन दौरा कर बोधसिंह भगत ने जनता से मुलाकात कर विजयी होने का आशिर्वाद लिया,वही महावीर जंयती के उपलक्ष्य मे निकली शोभायात्रा मे भी सम्मिलीत हुये।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे बोधसिंह भगत पुरे क्षेत्र मे दौरा कर रहे वही कटंगी,वारासिवनी,परसवाडा,बैहर क्षेत्र के भाजपाईयोने खुलकर भगत का साथ देने का निश्चय किया है । सांसद बोधसिंह भगत ने कहा कि उन्होने निष्ठापूर्वक पांच वर्ष तक कार्य कर कई विकास कार्य किया। अधूरे कार्यो को पूरा करना है, कुछ श्ािक्तयां नहीं चाहती वे चुनाव लड़े, इसलिये धनशक्ति के आधार पर टिकट कटवाया। हम अन्याय के खिलाफ झुकना पसंद नहीं करेंगे। हमने नकली दवा, नकली खाद का विरोध किया था, कुछ लोगों ने भाजपा को अपने जेब की परिवार की पार्टी बना दिया। गोंदिया जिले के नकली खाद एव बीज सप्लायर के लिये काम करनेवाले पुर्वमंत्री का कालाचिठ्ठा जनता के सामने रखना है। परिवार को टिकट नहीं मिली तो दबाव डालकर, पैसा भरकर टिकट दूसरे को दिलवायी। श्री भगत ने कहा कि उनकी जनता से टिकट नहीं कटी है जनता की टिकट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लडुंगा। मैने राजनीति मे सेवा को धर्म समझा, चुनाव मे जनशक्ति जीतेगी, धनशक्ति हारेगी। इस दौरान आमसभा मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने संकल्प भी लिया कि वे बोधसिंह के साथ है और अन्याय से लड़ते हुये एक नया इतिहास रचेंगे। आमसभा मे बोधसिंह भगत समर्थको ने भी संबोधित करते हुये कहा कि आज न्याय यात्रा है जो अन्याय के खिलाफ है हम सबको एकजुट होकर चुनाव मे ताकत दिखाना है।
No comments:
Post a Comment