Wednesday 7 June 2017

बालाघाट स्थित फटाका फॅक्टरी मे आग:14 की मौत



बालाघाट,दि.17- मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित खैरी  के फटाका फॅक्टरी मे आज दोपहर अचानक आग लगने से प्रचंड स्फोट की खबर सामने आयी है। इस हादसे मे करीब 14 श्रमिकोंकी मौत और 8 श्रमिक गंभीर घायल होने जानकारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के खैरी गाव मे रेतीघाट के करीब जंगलके मध्य स्थित एक फटाका फैक्टरी मे अचानक आग  लगनेसे ब्लास्ट होने की खबर है। इस फॅक्टरीमे करीबन 30 से 40 श्रमिक कामपर है। इनमे से 8 श्रमिक  गंभीर रुपसे जखमी हुये।  इस भयानक हादसे मे 14 श्रमिकोकी जलकर मृत्यू हुयी हे। घटनास्थल पर पहिचे बालाघाट के जिलाधिकारी  भरत यादव ने इस घटना की पुष्टी की है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। जखमी श्रमिको को बालाघाट के अस्पताल मे दाखिल किया जा रहा है। मलबेमे और कुछ श्रमिक दबे होने की आशंका जताई जा रही है।  पुलीस घटनास्थलपर पहुचकर फॅक्टरीको घेर लिया है। आग की कारणो की जाच जारी है।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...