Saturday, 23 February 2019

पुलवामा आतंकी हमले के जखमी जवानो के लिये आर्थिक मदत का संकल्प

देवरी: २३ 
पुलवामा आतंकी हमले मे जखमी जवानो के लिये रक्तदान का आयोजन किया गया जहाँ लाल बहादुर शास्त्री जी के जय जवान जय किसान नारे का परिचय देते हुए नवयुवक किसान गणेश मंडल देश उपर आई ये सबसे बड़ी आपदा जिसको देश कभी भूल नही सकता ऐसे वक्त उन सभी जवानो के परिवारो के साथ पूरा देश खडा है । इसका परिचय देते नवयुवक किसान गणेश मंडल ने रक्तदान और उन सभी शहीदो को श्रधांजलि अर्पित कर पूरे नगर कैंडल रैली की ।गोरतलब है की वर्ष 2016 मे भी उरी आतंकी हमले मे शहीद हूए जवानो के परिवारो को नवयुवक किसान गणेश मंडल देवरी नगर ओर से आर्थिक सहयोग किया उक्त समय आया हुआ दीपावली का त्योहार भी उन्होंने ने नही मनाया था ये आपदा भी उससे कम नही है इसीलिए इस वर्ष भी नवयुवक किसान गणेश मंडल पूरे देवरी नगर से आर्थिक सहयोग संकलन कर उन शहीदो के घर जाकर उनसे आत्मीयता व्यक्त कर उन्हे आर्थिक सहयोग प्रदान करने का संकल्प किया है।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...