Sunday, 16 July 2017

बाल-बाल बच गई जेठमलानी की जान, ढही बेडरूम की छत


बाल-बाल बच गई जेठमलानी की जान, ढही बेडरूम की छत

जाने-माने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी की जान बाल-बाल बच गई। गुरूवार को राम जेठमलानी के घर में ऐसा हादसा हुआ जिसके बारे में वो कल्पना भी नहीं कर सकते थे। नरीमन प्वाइंट स्थित उनके फ्लैट में बेडरूम की छत ढह गई। 


 दरअसल जेठमलामनी की किस्मत उनका साथ दे गई क्योंकि वो बुधवार रात को ही दिल्ली रवाना हुए थे। इस घर का ख्याल उनका एक केयर टेकर रखता है और वो भी इस हादसे से बच निकला। घटना के बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) इमारत की ऑडिट के आदेश दिए हैं। 
 उल्लेखनीय है कि नरीमन पॉइंट स्थित ऐडवेंट बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर जेठमलानी का फ्लैट है। उनके बेटे महेश जेठमलानी ने कहा कि उनके पिता बुधवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...