Sunday, 24 September 2017

ओबीसी मे तुकडे गिराकर समाजतक ही सिमित रखना चाहती मोदी सरकार-सासंद अशोक सिध्दार्थ


IMG_20170924_193744

गोंदिया,(खेमेंद्र कटरे) २४ सिंतबर- केंद्र की विद्ममान भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस देश कि पिछडी जाती याने ओबीसी समाज को न्याय एंव सवैंधानिक अधिकार देकर उनका विकास करने की बजाय ओबीसी समाज के आरक्षण मे आरक्षण की निती अपनाकर ओबीसी अंतर्गत आनेवाले जातीय समाज के नेताओंको अपने जाती तक ही सिमित रखने का काम किया जा रहा है।  एैसी टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी के सासंद एंव मध्यप्रदेश के प्रभारी अशोक सिध्दार्थ ईन्होने की है । सासंद सिध्दार्थ इन्होने कहा की देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक हुकूमशहा सरकार की जैसी है, जौ लोकसभा हो या राज्यसभा यहा पर बोलने पर पांबदी लगाती है। इसलिये हमारी राष्ट्रीय नेता मायावतीने ओबीसी,एससी,एसटी समाज की आवाज को जनता के सामने रखने के लिये अपने राज्यसभा के सासंद पद का त्यागपत्र दिया है । सविंधान के कलम ३४० मे देश की पिछडी जाती यांने ओबीसी के लिये सवैंधानिक अधिकारो की तरतुदे की गयी । लेकीन आज तक उसपर किसी भी सरकारने सही ढंग से ध्यान नही दिया मंडल आयोग लागू किया गया ।लेकीन उसका विरोध कर न्यायालय के आदेश पर ५० प्रतिशत से भी ज्यादा जनसंख्या मे होनेवाले इस समाज को २७ प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। वही आरक्षण मध्यप्रदेश की सरकार १४ प्रतिशत देते आ रही है । मध्यप्रदेश मे काँग्रेस और भाजप के नेताओंने ओबीसी समाज के साथ हमेशाही अन्याय की राजनिती कर इस समाज को पिछडा रखा है। वही आज मेडीकल हो या इंजिनियरींग मे नीट के माध्यम से इस समाज के छात्रो को उच्चशिक्षा मे रोखने का षडयंत्र रचा गया है ।ओबीसी समाज धिरे धिरे जागृत होने लगा तो बिजेपी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण मे टुकडे गिराने का काम सुरु कर ओबीसी की जाती जाती(लोधी,कुरमी,कुणबी,मरार,पवार,शाहू आदी) मे मतभेद पैदा कर इन समाज के नेताओंको सिर्फ अपनी जाती तक सिमित रखकर उच्चवर्णीय लोगो को सत्ता का लाभ देने के लिये यह सब किया जा रहा, एैसा आरोप कर बहुजन समाज पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है एैसे सिध्दार्थ इन्होने बताया।वैसेही मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चव्हाण की सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है । भ्रष्टाचार,महगाई,किसान आंदोलन मे लाठीहल्ला आदी मे यह सरकार अपनी गरिमा खो चूकी है ।किसान आत्महत्या कर रहा तो बेरोजगार युवक रोजगार की राह मे खडा है ।लेकीन सरकारने २०११ के बाद कोई भी नई भरती न करने से युवाओंमे असंतोष पैदा हुवा है ।आनेवाले २०१८ के मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव मे ग्वालेर,रिवा,बालाघाट जिले मे हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने के तैय्यारी मे है ।वैसेही २२० मे से ५० सिटोंपर हम महत्वपुर्ण भूमिका मे रहकर सत्ता बनाने मे हमारी महत्वपुर्ण भूमिका रहेगी क्यु की विरोधी पक्ष काँग्रेस यहा आज भी कमजोर स्थिती मे होने से एव भाजप के प्रति रोष होने से किसी की भी स्पष्ट बहुमतवाली सरकार मध्यप्रदेश मे बनने की उम्मीद कम है एैसे सांसद सिद्धार्थ इन्होने बताया। इस अवसर पर उनके साध पुर्व विधायक किशोर समरिते एंव बसप के मध्यप्रदेश प्रभारी प्रदिप अहेरवार भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...