Friday, 29 December 2017

नूतन विद्यालय वार्षिक स्नेहसम्मेलन एवं क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ


गोंदियाः- श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था, गोंदिया द्वारा संचालित नूतन विद्यालय, श्री कमलाकरराव केशवराव इंगले ज्यूनियर काॅलेज, नूतन इंग्लिश स्कूल, गोंदिया एवं श्री छत्रपति शिवाजीराजे पब्लिक स्कूल, गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में जिले के पालकमंत्री एवं राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री श्री राजकुमार बडोले उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद, गोंदिया के अध्यक्ष अशोक इंगले ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल पाटील, श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष अजय कमलाकरराव इंगले, सचिव अमृत कमलाकर इंगले, डाॅ. शशांक डोये, डाॅ.हरीश श्रोते,कल्पनाताई इंगले, एड. सी. के. बढ़े,मनोज मेंढे, मुख्याध्यापिका भा. द. मार्कण्डेय, कु. ज्योति बिसेन,आश्विनी केंद्रे, प्रभारी, ज्यु.काॅलेज,वाय. पी. बोरकर पर्यवेक्षक,जी. आर. कापगते,मुकेश कुंभलवार स्नेह सम्मेलन प्रभारी उपस्थित थे।
उद्घाटक राजकुमार बडोले द्वारा मशाल प्रज्वलित कर क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। शालेय छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें सिंपल पीटी विथ प्राॅप्स एंड बाॅल, रिंग ड्रील, मिक्स इवेंट्स स्टाइल, म्युजिकल विंग्स, एरोबिक्स, योगा स्टंट, फ्री स्टाइल रोप इवेंट्स, पिरामिड, लेझीम, रीमिक्स सांग विथ पाॅम-पाॅम, डांस विथ फीदर्स, जासमिन फलाॅवर विथ फॅन, सड़क सुरक्षा संकेत (आरएसपी), स्कूल चले हम थीम, क्वेश्चन मार्क, ड्रील, आदिवासी नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
नूतन इंग्लिश स्कूल के महाराष्ट्रीयन ढोल-ताशा पथक द्वारा शिवराय थीम: इंद्र जिमि जंभ पर, बाडव सुअंभ पर, रावण सदंभ पर, रघुकुल राज है गीत पर ढोल-ताशे की धुन पर जोरदार प्रस्तुति प्रेक्षकों में सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...