Thursday 21 December 2017

शिक्षको की शैक्षणिक सहल का समापन


गोन्दिया- प्रगत शैक्षणिक महाराष्ट्र के अंतर्गत  *”शिक्षणाची वारी”*  कार्यक्रम के रुप में  4 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन अमरावती के पंचवटी में किया गया था! जिसमे महाराष्ट्र के 11 ज़िलो के शिक्षको को बुलवाया गया था! इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत गोन्दिया के जयस्तम्भ चौक से 3 बसो से शिक्षक *”शिक्षनाची वारी”* कार्यक्रम हेतु रवाना हुवे और वहा उन्होने शिक्षा से सम्बन्धित विशेष प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त किया वापसी मे सभी ने रास्त्रसन्त तुकडोजी महाराज की पुजा स्थली मे भी दर्शन किये और रास्ते मे विविध प्रकार की शैक्षणिक शिक्षा ग्रहण की!
सम्पूर्ण शैक्षणिक सहल का  आयोजन ज़िल्हा परीषद के मोटघरे सर के तत्वाध्यान मे किया गया था! जिसमे माध्यमिक विभाग के हरीहरभाई पटेल विद्यालय से बन्शीधर शहारे,नुतन विद्यालय से सुहर्षचंद्र ठाकुर व निखिलेश यादव,काटी से भुमेश्वर कटरे,आमगाव तालुका से आनंद कोरे,टॆम्भरे,विजय मेढे,घनश्याम पटले,डी.ठाकुर,गोन्दिया तालुका से रामटॆके,नरेन्द्र सोनवाने,विजय बघेले,चौधरी,आपुरकर,पोन्गडॆ,बघेले,गोरेगाव तालुका से कोटान्गले, रहान्गडाले, कटरे, वैद्य, टॆम्भरे, आर.बोपचे, एन.एच.ठाकुर, तिरपुडे, रामटेके,बनर्जी,महेन्द्र सोनवाने,विनोद परटके,जी.एम.खान इसीप्रकार सड़क-अर्जुनी,सालेकसा,तिरोडा जैसे गोन्दिया ज़िले के माध्यमिक विभाग से 50 शिक्षको सहित 3 बस से जानेवाले गोन्दिया ज़िले के 150 शिक्षक विशेष रुप से सहभागी थे!

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...