Friday, 27 July 2018

छाबडाजी ने पेश की अनूठी मिसाल “अपनी गाड़ी अपना साइड “

बालाघाट- यहा कें सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के पास  लगभग 75 से 80 वर्ष के एक बुजुर्ग व्यक्तीने हाथ में  बैनर लिए “अपनी गाड़ी अपना साइड” बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े लोगों को यातायात के नियम समजाने की कोशिष ने युवाओ के सामने नई मिशाल कायम की है ।जो काम नगर के युवाओं को करना चाहिए। वही प्रेरणा देने का काम हमारे नगर के वरिष्ठतम बुजुर्ग कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं युवाओं के लिए सोचने का विषय है। यह देखा गया है कि सरेखा रेलवे क्रॉसिंग, भटेरा रेलवे क्रॉसिंग, बैहर रेलवे क्रॉसिंग इन जगहों पर जब ट्रेन निकलती है। तो गेट बंद हो जाने के कारण लंबा जाम लग जाता है ।ऐसी स्थिति में लोग अपने साइड को छोड़कर जल्दबाजी में दूसरे तरफ से निकलने की कोशिश करते हैं ।ऐसी स्थिति में सामने से आने वाले लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।और एक पल ऐसा आता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर आमने सामने से आए हुए लोगों के कारण गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है। जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिसके कारण नित्य काम में जाने वाले लोगों को एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आज बालाघाट के वरिष्ठतम बुजुर्गसुरजीत सिंह छाबड़ा है उन्होंने एक बहुत ही अनूठी मिसाल पेश करी है “अपनी गाड़ी अपना साइड “नाम के बैनर के साथ अकेले ही रेलवे क्रॉसिंग पर वहां खड़े लोगों को समझाइश देते हुए दिखाई पड़े जो अपने आप में लोगों के बीच में कोतूहल का विषय बना रहा।

No comments:

Post a Comment

देवरी येथे रक्तदान शिबिर संपन्न

देवरी,दि.10- देवरी येथील श्री साई सेवा समितीच्या वतीने कार्तिक पौर्णिमेनिमित्त आयोजित रक्तदान शिबीर यशस्वीरीत्या संपन्न झाला. श्री साई सेव...