गोंदिया : २१ जुलै (बेरार टाइम्स) "लहरोसे डर के नौका पार नही होती और कोशिश करणे वालोकी कभी हार नही होती।" इस पक्तिओ को पढ़के मन में एक प्रेरणा जागृत होती है । ऐसा ही कुछ गोंदिया के अंकित निर्मल अग्रवाल ने कर दिखाया। हाल हि मे सी ए परीक्षा के परीणाम घोषित किये गये इस परीक्षा मे अंकित ने अच्छे अंक लेकर सफलता हाशिल की है।
अंकित अग्रवाल गोंदिया के कल्पवृक्ष एजुकेशन सोसाइटी के सचिव निर्मल अग्रवाल इनके बेटे है वह इस संस्था में कोषाध्यक्ष का काम संभालते है।
अंकित ने अपनी सफलताका श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन और सभी परिवारजनो को दिया। इस मौके पर ब्लॉसम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत टेटे और स्कूल के सभी कर्चारियोने बधाईया दी।
अंकित अग्रवाल गोंदिया के कल्पवृक्ष एजुकेशन सोसाइटी के सचिव निर्मल अग्रवाल इनके बेटे है वह इस संस्था में कोषाध्यक्ष का काम संभालते है।
अंकित ने अपनी सफलताका श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन और सभी परिवारजनो को दिया। इस मौके पर ब्लॉसम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत टेटे और स्कूल के सभी कर्चारियोने बधाईया दी।
No comments:
Post a Comment